जनता दर्शन मेें लगा फरियादियों का तांता, सीएम ने दिए शिकायतों केे समाधान के निर्देश
गोरखनाथ मंदिर में प्रवास कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान दूर दराज से आए फरियादियों से मिले। हिन्दू सेवाश्रम के सभागार में कुर्सियों पर बैठे फरियादियों के पास सीएम एक-एक कर पहुंचे और उनकी लिखित शिकायत ली। फरियादियों से बात कर आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को समाधान होगा।
सीएम जनता दर्शन में 250 लोगों ने सीएम से मुलाकात की। 7.15 से 7.57 बजे तक सीएम ने लोगों की फरियाद सुनी। उसके बाद वे शक्तिमंदिर में रुद्राभिषेक के लिए मठ की ओर प्रस्थान कर गए। सीएम के साथ जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, बीएसए ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदोरिया, भूपेंद्र नारायण सिंह, एसडीएम खजनी विपिन कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। सीएम ने कई शिकायतों की प्रतियां एसएसपी और डीएम को जनता दर्शन के दौरान ही पकड़ा दिया। निर्देश दिया कि इन शिकायतों को त्वरित गति से समाधान कराया जाए।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ का दर्शन कर पूजन किया। अखण्ड ज्योति के दर्शन किए। उसके बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर पूजन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने गोशाला में भी तकरीबन 10 मिनट तक वक्त गुजारा। यहां गायों की देखभाल करने वालों के साथ बातचीत की। उन्होंने गायों को चना और गुण भी खिलाया।